नीम के पेड़ में दिखा अदभुत नजारा,एक माह से पेंड से बह रहा दूध की धारा,

नीम के पेड़ में दिखा अदभुत नजारा,एक माह से पेंड से बह रहा दूध की धारा,

रामपुर अरना बाजार से जाने वाली रोड मौजा( भिरवा) के ग्राम सभा घोरिया पुर में सेव तिवारी (दिनेश तिवारी) के यहां लगी नीम की पेड़ पर 1 महीने पूर्व से दूध की धार बह रही है दूध की धार लगातार बहते हुए देखकर सेव तिवारी (दिनेश तिवारी )अपने ग्राम सभा में जनाया ग्राम सभा में सूचना मिलते ही सभी श्रद्धालु गढ़ वहां पर उपस्थित हुए और मां शीतला जी का आगमन के खुशी में सभी भक्तगण मिलकर मां काली जी का भजन कीर्तन का आयोजन किया, भजन कीर्तन में तमाम बाहर से दूर दूर से आए हुए लोगों ने नीम के पेड़ से दूध की धार को प्रसाद समझ कर चरणामृत के रूप में पिया और अगरबत्ती धूप मालाओं सहित पूजा अर्चना की।

आयोजन में सम्मिलित ग्राम सभा के आयोजक के रूप में भक्तगण ग्राम सभा भिरवा के पूर्व प्रधान राजेश कुमार त्रिपाठी. नंदन तिवारी , शेषमणि तिवारी,सेव तिवारी,( दिनेश तिवारी) राजेंद्र तिवारी शिवम तिवारी,प्रेम मौर्य, विशाल तिवारी,नान बाबू तिवारी,विनोद शास्त्री, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि लोगों ने सम्मिलित होकर भजन कीर्तन को संपन्न कराया

पत्रकार- पंकज कुमार गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *