एमएलसी-स्नातक चुनाव में 106 साल से सीट कानपुर के पास, पहले दिन एक भी नहीं हुआ नामांकन
कानपुर नगर देहात उन्नाव के स्नातक और शिक्षक चुनाव का बिगुल बज चुका है.106 साल से स्नातक सीट पर कब्जा कानपुर नगर के प्रत्याशी के पास ही रहा है.इसके साथ ही शिक्षक चुनाव में कानपुर नगर विपरीत पर रहा है. पिछले 31 साल से कानपुर नगर खाली हाथ है. 37 वर्षों से यह सीट उन्नाव के प्रत्याशी के पास है. लेकिन वर्ष 2023 का चुनाव तय करेगा कि इतिहास दोहराया जाएगा या नया बनेगा.
शिक्षक खंड में चंदेल और शर्मा गुट के पास रहा कब्जा
शिक्षक MLC चुनावों में हमेशा शिक्षक संगठन ही संघर्ष में रहे हैं. उन्नाव से प्रत्याशी राज बहादुर सिंह चंदेल 1992 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. जबकि इससे पहले 1962 से 1986 तक इस सीट पर सभी विजयी प्रत्याशी कानपुर के ही थे. वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ में शर्मा गुट का ही हमेशा से सीट पर वर्चस्व रहा है. इस गुट से विद्रोह कर निर्दलीय लड़ने वाले प्रत्याशी भी जीतते रहे हैं. चुनाव में पांडेय गुट, ठकुरई गुट, आदर्श शिक्षक संघ, दलित पिछड़ा उपेक्षित अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा व निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं.
स्नातक खंड चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का यह कब्जा
बता दें कि स्नातक खंड चुनाव में एक उप चुनाव और इसके बाद के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत हुई है. वैसे इससे पहले चार प्रत्याशियों का 1922 से लेकर 2014 तक कब्जा रहा है. यह सभी प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव लड़े थे.
कानपुर में आज से MLC चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 30 जनवरी को वोटिंग, जानिए कब होगी काउंटिंग
शिक्षक एमएलसी में जीते हुए प्रत्याशी
● 1962 राजाराम पांडे
● 1974 मूल कृष्ण चतुर्वेदी
● 1980 हरी प्रसाद तिवारी
● 1986 चंद्र भूषण त्रिपाठी
● 1992 राजबहादुर सिंह चंदेल
● 1998 राजबहादुर सिंह चंदेल
● 2004 राजबहादुर सिंह चंदेल
● 2010 राजबहादुर सिंह चंदेल
● 2017 राजबहादुर सिंह चंदेल
स्नातक एमएलसी चुनाव में रहे प्रत्याशी
● 1922 राय बहादुर आनंद स्वरूप, निर्दलीय
● 1928 राय बहादुर आनंद स्वरूप, निर्दलीय
● 1932 रायबहादुर डॉ बृजेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1938 रायबहादुर डॉ बृजेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1944 रायबहादुर डॉ बृजेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1950 रायबहादुर डॉ बृजेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1956 डॉ वीरेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1962 डॉ वीरेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1968 डॉ वीरेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1974 डॉ वीरेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1980 जगेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1986 जगेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1992 जगेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 1998 जगेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 2004 जगेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 2010 जगेंद्र स्वरूप, निर्दलीय
● 2015 अरुण पाठक, भाजपा
● 2017 अरुण पाठक, भाजपा
पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं कराया नामांकन
खंड स्नातक व शिक्षक चुनाव के नामांकन का आगाज हो चुका है.पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया जबकि 32 प्रत्याशी फार्म ले गए. वहीं 12 प्रत्याशियों ने आकर कई-कई सेट में फार्म लिए. फिलहाल किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया.12 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी।