सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों का किया गया नेत्र प्रशिक्षण
दिनांक -7 जनवरी 2023
सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के नेतृत्व में रोडवेज कार्यालय परिसर में नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें परिवहन निगम के चालकों के अतिरिक्त प्राइवेट वाहन चालकों/परिचालकों एवं यातायात पुलिस कर्मियों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु यातायात नियमों से संबंधित हैंडबिल,पंपलेट आदि का वितरण किया गया तथा लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई, लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। कोहरे के समय अपने वाहन में रिफ्लेक्ट टेप लगाने एवं उल्टी दिशा ओवरस्पीड में वाहन का संचालन न करने की अपील की गई। इसके साथ ही ट्रैक्टर चालकों को सही दिशा में वाहन चलाने तथा अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव, डॉ रविंद्र कुमार यादव, डॉ सुनील कुमार,आरआई प्रदीप कुमार, यातायात प्रभारी हरिश्चंद्र भारती, टीएसआई अनिल कुमार यादव ,अशोक कुमार पांडे तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।