मुख्य चिकिसाधिकारी द्वारा किया गया मीडिया कार्यशाला का आयोजन

मुख्य चिकिसाधिकारी द्वारा किया गया मीडिया कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 09 जनवरी 2023 को विशेष टीकाकरण पखवाड़े के सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के कार्यालय सभगार में एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मीडिया कार्यशाला जनपद बलरामपुर से प्रकाशित समाचार पत्रों , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया /सोशल मीडिया / न्यूज़ चैनलों व पोर्टलों के सम्मानित प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मीडिया कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर द्वारा गया । कार्यशाला को संबोधित हुए उन्होंने बताया खसरा और रूबेला (एमआर) से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का पहला चरण नौ (सोमवार) से 20 जनवरी तक चलाया जाएगा। विशेष टीकाकरण अभियान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन चक्रों में चलेगा। इसमें पांच वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स रूबेला (एमआर) के दो टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को खसरा-रूबेला का टीका जरूर लगवाएं। टीका लगने से बीमारी का खतरा लगभग न के बराबर रह जाता है। उन्होंने कहा नियमित टीकाकरण भी जरूरी है। यह बहुत सी जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाता है। नियमित टीकाकरण में बच्चों को बीसीजी, पैंटा, एमआर, आईपीवी, डीपीटी, टीडी, हैपेटाइसिस , मीजल रूबेला आदि के टीके लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार ने बताया कि शून्य से पांच साल के तक के 59653 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के लिए कराए गए सर्वे के अनुसार जनपद बलरामपुर में कुल 343930 परिवारों के 5 वर्ष तक के कुल 251547 बच्चों का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें एमआर प्रथम एवं द्वितीय वैक्सीन से छूटे हुए कुल 19089 बच्चों को चिन्हित किया गया है।जिन्हें विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के अंतर्गत 1604 अतिरिक्त सत्र लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा। मीडिया कार्यशाला डॉ बी पी सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अरविन्द मिश्रा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी , श्याम मिश्रा जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक , शिखा श्रीवास्तव यूनिसेफ , विनोद त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *