चकमार्ग के मरम्मत कार्य को बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रधान पर लगाये गए आरोपों को ग्रामीणों ने बताया बेबुनियाद
*ग्रामीणों ने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण चकमार्ग पर पटाई कार्य में उत्पन्न किया जा रहा है बाधा*
रेहरा बाजार/बलरामपुर। विकास खण्ड रेहरा बाजार के अंतर्गत ग्राम सभा महुआ में विगत दिनों समाचार पत्रों में रास्ते के मामले में कई समाचार पत्रों व यूट्यूब पर एक खबर प्रकाशित हुई थी।जिसके संबंध में ग्राम सभा महुआ के ग्रामीणों ने मीडिया के सामने मुखातिब होकर बताया की जिस रास्ते की खबर पूर्व में प्रकाशित हुई थी वह बेबुनियाद व गलत है।उक्त रास्ता करीब दो दशक पहले पूर्व प्रधान द्वारा 20 कड़ी चौड़ा पटाया गया था।लेकिन कुछ लोगों द्वारा कहीं कहीं रास्ते को सकरा कर दिया गया था जो आने जाने वाले साधन ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको लेकर हम सभी ग्रामीणों ने असुविधा को देखते हुए वर्तमान प्रधान से बात की गई तो उन्होने बताया कि जब तक आप लोग उपजिलाधिकारी उतरौला से आदेश करवाएं और जब तक उप जिलाधिकारी द्वारा आदेश नहीं किया जायेगा तब तक हम उस पर पटाई कार्य नहीं करवा सकते है जिसको लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी उतरौला से न्याय की गुहार लगाई जिसको लेकर उप जिलाधिकारी द्वारा एक टीम गठित किया गया जिसमे राजस्व निरीक्षक रमेश सिंह,लेखपाल विनय यादव, सुशील मिश्रा,राम गोपाल तिवारी व अभिलेख हेतु हल्का लेखपाल हरिश्याम चौबे व पुलिस टीम हेड कांस्टेबल गोविंद यादव, कास्टेबल अनुज कुमार व प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों की उपस्थित में मौके पर जांच कर सीमांकन किया गया।उसी निशान देही पर रास्ता का पटाई कार्य प्रारंभ हुआ था जो ग्रामीणों के सहयोग से हो रहा था।रास्ते का ज्यादा हिस्सा पट चुका है लेकिन गांव सभा के दो लोग रास्ते के मरम्मत कार्य मे बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जो निराधार है और विरोधियों द्वारा उप जिलाधिकारी के आदेशों को अनदेखी कर प्रधान को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि उक्त रास्ते के मरम्मत को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करे।इस मौके पर ग्रामीण रामनेवास वर्मा,राम तेज,गुरु सरन,घनश्याम, महेश कुमार,राम जियावन, तिलक राम,कामता प्रसाद,विनय कुमार, बैरागी लाल,विचारी लाल, शिवराम,गुरु प्रसाद, गोरखनाथ वर्मा, वंशीलाल वर्मा,पुजारी लाल आदि दर्जनों लोगों ने पूर्व में प्रकाशित खबरों का खंडन करते हुए गलत खबरें प्रकाशित करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की है।