तुलसीपुर चीनी मिल में आयोजित सड़क सुरक्षा कैंप में आम जनमानस को यातायात के नियमों के बारे में दी गई जानकारी
सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाए जाने के लिए सड़क सुरक्षा माह के तहत चीनी मिल तुलसीपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव द्वारा लोगों को यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। इस दौरान आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात नियमों संबंधी हैंडबिल, पंपलेट आदि का वितरण किया गया तथा लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। लोगों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने की सलाह दी गई तथा हेलमेट,सीटबेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कोहरे के समय अपने वाहन में रिफ्लेक्टर लगाने एवं उल्टी दिशा वाहन का संचालन न करने की अपील की गई।और सड़क सुरक्षा माह के तहत सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में वीडियो क्लिप एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों संबंधी निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।