बलरामपुर-तहसील स्तर पर कोई भी शिकायत न रहे लंबित -डीएम

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर- करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न*

तहसील स्तर पर कोई भी शिकायत न रहे लंबित -डीएम

दिनांक 12 जनवरी 2022

जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कर- करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम द्वारा वाणिज्य कर, स्टांप एवं पंजीयन, आबकारी, बैंक, विद्युत, परिवहन, वानिकी, खनन, मंडी, नगर निकाय आदि विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त कर की समीक्षा की गई, उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कर प्राप्त किए जाने का निर्देश दिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को 3 वर्ष एवं 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों का शत प्रतिशत निस्तारण किए जाने, तहसील के 10 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध आरसी जारी किए जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम अपने तहसीलों में खलिहान, चरागाह एवं नवीन परती की जमीनों के चारों तरफ मेड़बंदी एवं ट्रेचिंग करा दें जिससे कि सभी सरकारी भूमि सुरक्षित रहें। उन्होंने गरीब परिवारों को आवासीय पट्टा का लाभ दिए जाने में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया, कहा कि सभी तहसीलें एक ग्राम में आवासीय कॉलोनी विकसित करे।
जिलाधिकारी द्वारा वरासत दर्ज किए जाने में किसी प्रकार की भी लापरवाही ना बरते जाने का निर्देश दिया। तहसील स्तर पर शिकायतों की शत-प्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया, कहा कि तहसील स्तर पर कोई भी शिकायत लंबित ना रहे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, डीएफओ, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, एसडीएम बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, अपर उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *