14 जनवरी को मनाया जायेगा आर्मी वेटरेन्स डे- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी

14 जनवरी को मनाया जायेगा आर्मी वेटरेन्स डे- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी

दिनांक 12 जनवरी, 2023
बलरामपुर- भारत के वरिष्ठ सैनिकों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता प्रकट करने के लिए वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष दिनांक 14 जनवरी को आर्मी वेटरेन्स डे मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रथम कमाण्डर-इन-चीफ फील्डमार्शल के0एम0 करियप्पा की सेवानिवृत्ति की तिथि अर्थात् 14 जनवरी, 1953 की स्मृति में मनाया जाता है। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल शक्ति कुमार द्वारा दी गयी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जनपद के ह्दयस्थल वीर विनय चैक पर स्थित मेजर विनय कुमार कायस्था की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प् समर्पित कर देश के लिए उनकी पुण्य वीरगति को स्मरण किया जायेगा। उन्हांेने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में वीर विनय चैक पर पहुॅचकर मेजर विनय कायस्था को श्रद्धान्जलि अर्पित कर उनकी वीरगति का स्मरण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *