नया सवेरा योजनान्तर्गत 25 दिवसीय बाल संरक्षण अभियान का हुआ समापन

नया सवेरा योजनान्तर्गत 25 दिवसीय बाल संरक्षण अभियान का हुआ समापन

*असिस्टेंट कमान्डेंट, आईटीबीपी रहमान अली ने बच्चो को किया प्रेरित*

दिनांक 15 जनवरी 2022

श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जनपद बलरामपुर में श्रम विभाग, यूनिसेफ और उद्दमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के सहयोग से जनपद के विकास खंड बलरामपुर में चलाये जा रहे 25 दिवसीय बाल संरक्षण अभियान का समापन किया गया।जनपद के विकास खंड बलरामपुर में पिछले वर्ष दिनांक 22 दिसंबर 2022 से बाल संरक्षण जन जागरूकता अभियान विकास खंड के 25 ग्राम पंचायतो में की गयी थी | अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो को बाल संरक्षण के मुद्दों जैसे की बालश्रम, बाल विवाह और बाल हिंसा के प्रति लोगो को जागरूक करना तथ सर्कार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की जानकारी लोगो को देना था | उसी के क्रम में ग्राम पंचायत रोवारी में कानपूर की संस्कार संथा के द्वारा कार्यकम का आयोजन किया गया | आज के कार्यक्रम में आई टी बी पी के असिस्टेंट कमान्डेंट श्री रहमान अली ने भी विडियो काल के माध्यम से प्रतिभाग किया | श्री रहमान अली ने ग्राम पंचायत के दो बच्चो शबनम फातिमा और अब्दुल रहीम से बात भी किया और उन्हें पढने के लिए प्रेरित भी किया | उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि कैसे लाख बिपरीत परिस्थितियों के होने के बावजूद भी उन्होंने अपने पढाई जारी राखी और आज असिस्टेंट कमान्डेंट के रूप में देश को सेवा दे रहे है | बताते चले की श्री रहमान अली जी बहुत ही गरीब परिवार से थे इनके पीता जी रिक्शा चलाते थे रहने के लिए छत भी नन्ही था |कार्यक्रम में प्रतिभाग किये एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बलरामपुर के सलमान और पप्पू सिंह ने लोगो से बाल विवाह और बाल मजदूरी ना करवाने की अपील किया उन्होंने बताया की अगर कोई भी ब्यक्ति बाल विवाह करता है या करवाता है तो उसे अर्थ दंड और जेल दोनों ही हो सकती है क्योकि बाल विवाह कानूनन अपराध है | इसी तरह से टी आर पी, नया सवेरा, श्री मनोज तिवारी जी ने कहा कि बच्चो से मजदूरी करवाना कानूनन अपराध है इसके लिए जो भी ब्यक्ति बच्चो से मजदूरी करवाता है उसे 2 वर्ष तक की सजा और रुपये 50000 तक का अर्थ दंड अथवा दोनों दिया जा सकता है | उन्होंने बताया कि बच्चे देश के भविष्य होते है सरकार ने ऐसे बच्चो जिनके माता- पिता या कोई भी देख – भाल करने वाला नहीं है के लिए सभी जनपदों में बल कल्याण समिति का गठन किया है यह समिति ऐसे बच्चो के देख – भाल और संरक्षण के लिए कार्य करती है। कार्यक्रम के अंत में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बलरामपुर के द्वारा इस अभियान को सराहनीय सहयोग देने के लिए आरक्षी सलमान और पप्पू सिंह को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री अत्तिकुर्रहमान, पंचायत सहायक, आशा बहु, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बलरामपुर से सलमान और पप्पू सिंह तथा ग्राम पंचायत के अन्य प्रभावशाली लोगों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *