जिला जज ने जेल का निरीक्षण कर जागरूकता शिविर का किया आयोजन

जिला जज ने जेल का निरीक्षण कर जागरूकता शिविर का किया आयोजन

दिनांक 19 जनवरी, 2023

बलरामपुर- उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के एक्शन प्लान एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह द्वारा जिला कारागार बलरामपुर का निरीक्षण किया गया तथा विकास भवन, बलरामपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल निरीक्षण के दौरान लल्लू सिंह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विमल प्रकाश आर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बलरामपुर रतनेश दीप कमल आनन्द द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया तथा महिला/पुरुष बन्दियों से पूछताछ किया गया । इस दौरान किसी बन्दी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी। उन्होंने कहा कि किसी बन्दी के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता न होने एवं अन्य कोई विधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजने हेतु जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिला कारागार, उपकारपाल एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के माध्यम से उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों एवं श्रमिकों को शासन द्वारा संचालित की जानी वाली योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान पाक्सो एक्ट, पी0सी0एन0डी0टी0 एक्ट, कोविड-19 आदि के बारें में बताया गया। महिलाओं को उनके अधिकारों के बारें मंे भी जागरूक किया गया।
शिविर के दौरान अवधेश कुमार, तहसीलदार सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, उपायुक्त श्रम व न्यायालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *