सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का किया जायेगा आयोजन-जिलाधिकारी

सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का किया जायेगा आयोजन-जिलाधिकारी

दिनांक 20 जनवरी, 2023

बलरामपुर। जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार ने बताया कि 23 जनवरी, 2023 को सड़क सुरक्षा मानव श्रंृखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कक्षा-08 या उसके ऊपर के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक किया जायेगा।
जनपद स्तर की मानव श्रृंखला का कार्यक्रम बलरामपुर स्टेडियम से निकलकर पीपल तिराहा होते हुये बहराइच रोड पर कोतवाली देहात के सामने से एस0एस0बी0 कैम्प के आगे हरिहरगंज चैराहा से आगे अधिकतम 08 किमी0 तक निकाली जायेगी। कार्यक्रम के सम्पूर्ण प्रभारी अपर जिलाधिकारी एवं सह प्रभारी उपजिलाधिकारी बलरामपुर, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक होंगे। यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ ट्रैफिक की होगी। साथ में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी होंगें।
मानव श्रृंखला रूट को 16 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें एम0डी0के बालिका इण्टर काॅलेज, माॅर्डन इण्टर काॅलेज, एम0एल0के0 पी0जी0 काॅलेज, डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज, सिटी माण्टेसरी इण्टर काॅलेज, पायनियर पब्लिक स्कूल, जीसस एण्ड मैरी इण्टर काॅलेज आदि से मानव श्रंृखला निकाली जायेगी। प्रत्येक सेक्टर से 500 बच्चे सम्मलित होंगें। साथ ही काॅलेज के प्रधानाध्यापक भी सम्मलित रहेंगें। प्रत्येक सेक्टर हेतु शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी तैनात रहेगे। नायब तहसीलदार बलरामपुर प्रतिभा मौर्या सहित 16 नोडल अधिकारी बनाये गये है तथा अपर उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश, अवधेश कुमार तहसीलदार को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बलरामपुर को उनके कार्य एवं दायित्वों के अतिरिक्त कार्यक्रम की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी(ड्रोन कैमरा) का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *