सभी निराश्रित महिला पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण कराना आवश्यक-जिला प्रोबेशन अधिकारी

सभी निराश्रित महिला पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण कराना आवश्यक-जिला प्रोबेशन अधिकारी

20 जनवरी, 2023

बलरामपुर- जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन प्राप्त कर रही समस्त महिला पेंशनरों का आधार वेश पेमेण्ट हेतु सभी पुराने लाभार्थियों का आधार एवं मोबाइल नम्बर https://sspy-up.gov.in पोर्टल पर लिंक कराया जाना आवश्यक है। वर्तमान में कुल 26790 लाभार्थियों के सापेक्ष 22,222 लाभार्थियों (82.94 प्रतिशत) आधार प्रमाणीकरण कराया जा चुका है। शेष 4568 लाभार्थियों का प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, जिसमें पचपेड़वा में 559, उतरौला में 242, गैंसड़ी में 365, गैण्डास बुजुर्ग में 236, रेहरा बाजार में 468, तुलसीपुर में 588, श्रीदत्तगंज में 297, बलरामपुर में 758 एवं हर्रैया-सतघरवा में 692 तथा उतरौला नगर-53, बलरामपुर नगर-248, तुलसीपुर नगर-39 एवं पचपेड़वा नगर-23 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण अभी नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *