25 जनवरी को मनाया जायेगा तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस-जिला निर्वाचन अधिकारी
दिनांक 20 जनवरी, 2023
बलरामपुर- 25 जनवरी, 2011 से पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद बलरामपुर के मतदान केन्द्रों पर विभिन्न समारोह आयोजित किये जायेंगे और मतदाताओं को बैजेज लगाकर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही समारोह में भाग लेने वाले मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार द्वारा दी गयी।
उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष, सरकारी/अर्द्धसरकारी, कार्यालय एवं प्रतिष्ठान को निर्देशित किया है कि 25 जनवरी, 2023 को अपराह्न 01ः00 बजे कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा आयोजित कार्यक्रम में सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलाई जाए। साथ ही फोटोग्राफ्स भी भेजा जाए। यह सभी कार्यालयाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगें।
25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दोपहर 12ः00 बजे एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज, बलरामपुर से रैली निकाली जायेगी, रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं के हाथों में स्लोगन लिखी पटिट्का लेकर चला जायेगा, रैली का समापन एम0एल0के0 पी0जी0 काॅलेज, बलरामपुर में होगा।