MLC चुनाव में जीत के लिए तैयारियों में जुटी भाजपा
लखनऊ-
चुनाव में मदरसों के शिक्षकों का मांगेंगे सहयोग।
समर्थन मांगने में पार्टी नहीं करेगी कोई परहेज।
पार्टी का मानना मोदी, योगी सरकार ने काम किया।
बिना भेदभाव के योजनाओं का सभी को लाभ मिला।
लाभान्वित होने वालों में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक भी है।
ऐसे में उनसे चुनाव में सहयोग और समर्थन मांगा जाएगा।
CBSE बोर्ड के शिक्षक भी इस बार चुनाव में करेंगे मतदान।
भारतीय जनता पार्टी की नज़र CBSE के वोटरों पर भी है।