पुलिस द्वारा 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह* के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना हरैया अखिलेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में जनपद में मादक पदार्थ/ अबैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हरैया के उ0नि0 श्री रमाकान्त त्रिपाठी मय हमराह का0 सतीश चन्द्र , कां0 संतोष कुमार देखभाल क्षेत्र चेंकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित / वारंटी में मामूर थे । एक नफर अभियुक्त काजू कश्यप पुत्र स्व0 महादेव नि0 धनगढवा मश0 लखनीपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर के कब्जे में एक प्लास्टिक के झोले से 1 किलो 300 ग्राम गाजा बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/23 धारा 8/20 NDPS एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

1-काजू कश्यप पुत्र स्व0 महादेव नि0 धनगढवा मश0 लखनीपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार।
1-मु0अ0सं0 69/18 धारा 379/411 भादवि थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर ।
2-मु0अ0सं0 10/23 धारा 8/20 NDPS ACT थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर ।

एक प्लास्टिक के झोले से 1 किलो 300 ग्राम गाजा के साथ अभियुक्त को उ0नि0 रमाकान्त त्रिपाठी,कां0 संतोष कुमार कां0 सतीश चन्द्र द्वारा गिरफ्तार किया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *