मेधा सम्मान समारोह में डीएम ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर्स को टैबलेट,प्रोत्साहन धनराशि चेक का किया वितरण

मेधा सम्मान समारोह में डीएम ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर्स को टैबलेट,प्रोत्साहन धनराशि चेक का किया वितरण

सभी मेधावी मेहनत एवं लगन को बनाए रखते हुए लक्ष्य की करें प्राप्ति -डीएम

दिनांक 27 जनवरी 2023

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेधा सम्मान समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जनपद में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा टैबलेट, 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन धनराशि का चेक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मेधावी प्रतिभाशाली, परिश्रमी एवं लगनशील है, सभी इसी तरह आगे आने वाले भविष्य में निरंतरता को बनाए रखते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करें।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि मेधावियों को दिए गए टैबलेट पाठ्य सामग्री दी गई है, सभी मेधावी पाठ्य सामग्री का अपने कोर्स के अनुसार लाभ उठाएं।

जनपद में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी

1.कुमकुम देवी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजौरा
2.रोली वर्मा  जी एल यादव नया नगर रेहरा बाजार
3.विशाल कुमार किसान इंटर कॉलेज सिंहमुहानी गैसड़ी बलरामपुर.
4. रितेश कुमार सैनी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक कॉलेज परस पल‌ईडीह गैसड़ी
5. फूल चरण हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर
6. अवनी श्रीवास्तव बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
7. प्रवीण कुमार किसान इंटर कॉलेज सिंहमुहानी गैसड़ी
8. यश डीडवानिया स्कॉलर्स अकैडमी इंटर कॉलेज उतरौला
9. आस्था पांडे तुलसीपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज.
10. किशन इमानुएल चर्च इंटर कॉलेज उतरौला

*इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी*
1. आनंद प्रताप सिंह बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
2. दुर्गेश कुमार पांडे बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
३. राम सजन एच आर ए इंटर कॉलेज गांधीनगर उतरौला
४. अविनाश वर्मा बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
५. कु. साक्षी त्रिपाठी तुलसीपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
६. फैजान अहमद खान बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
७. कुमारी श्वेता शुक्ला बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज
८. मनीष यादव एम पी पी इंटर कॉलेज
९. विजय प्रताप पटेल बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
१०. अनिरुद्ध कुमार वर्मा बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
११. मोहम्मद अशरफ खान बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
१२. कुमारी सारिका सिंह बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज

इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, चंदन पांडे, विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *