गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी हुई रवाना,10 मतदेय स्थलों पर कुल 3916 मतदाता करेंगे वोट
दिनांक 29 जनवरी 2023
गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के तहत जनपद में कल दिनांक 30 जनवरी को 10 मतदेय स्थलों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें की कुल 3916 मतदाता वोट करेंगे।
मतदान को सकुशल, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराएं 10 पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट सभागार से रवाना हुई। सभी पोलिंग पार्टियों को बैलट बॉक्स एवं मतदान सामग्री प्रदान कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी क्रिश्चियन पाठक, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।