रेहरा बाजार-जच्चा बच्चा केंद्र बना लूट का अड्डा,नार्मल डिलवरी के नाम पर की जा रही है 21 हजार तक की वसूली,पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत,
आपको बता दें की विकास खण्ड रेहरा में कुछ ऐसे तथाकथित निजी हॉस्पिटल व जच्चा बच्चा केंद्र हैं जो मरीजों के इलाज के नाम पर अबैध वसूली करते हैं।ऐसा ही एक ताजा मामला सामने है, जहां पर पीड़ित पृथी पाल वर्मा पुत्र राम केवल निवासी ग्राम सोमरहा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ने आरोप लगाया है की मैं प्रसव करवाने के लिए अपने परिवार को रेहरा बाजार स्थित फरीदा जच्चा बच्चा केंद्र लाया था।जहां पर डॉ0 फरीदा द्वारा मेरे परिवार का सामान्य प्रसव करवाया गया।जिसके एवज में मुझसे 21 हजार रुपये की मांग डॉ0 फरीदा द्वारा किया गया।डॉ0 द्वारा अधिक पैसा मांगने पर जब पीड़ित ने विरोध किया। तो फरीदा के पति ने जच्चा बच्चा को हॉस्पिटल से नही ले जाने दिया।पीड़ित ने यह भी बताया कि जब किसी तरह लोगों से कर्ज उधार रुपये लेकर हॉस्पिटल में जमा किया तब डॉ0 के पति द्वारा मेरे मरीज को बाहर निकाला गया।आगे पीड़ित ने यह भी कहा कि उक्त अबैध वसूली की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया। लेकिन अभी तक जांच अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।वहीं जानकारी करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार मंसा लाल ने बताया की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।वहीं पर डा0 फरीदा ने पीड़ित से 14 हजार रुपये लेने की बात की है।
और जानकारी करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर डॉ0 सुशील कुमार ने बताया कि अगर ऐसी शिकायत है तो जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।