हुसैनाबाद पुलिस द्वारा बाल मजदूरी कर रहे 4 नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में जनपद में बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेहरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत हीरा ब्रीक फील्ड पर कार्य कर रहे 04 नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू
आज दिनांक 01.02.2023 को थाना रेहरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत हुसैनाबाद चौकी प्रभारी उ0नि0 तेज नारायण गुप्ता को सूचना/शिकायत प्राप्त हुई कि हीरा ब्रीक फील्ड पर 04 नाबालिग बच्चो से ईंट बनाने का कार्य कराया जा रहा है। शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी/ए0एच0टी0यू0 टींम व रेहरा बाजार पुलिस द्वारा सभी बच्चो को रेस्क्यू किया गया । रेस्क्यू किए गए बच्चो को AHTU टीम द्वारा उसके उज्ज्वल भविष्य हेतु शिक्षार्थ मेरी पहली पुस्तक देकर* चाइल्ड लाइन गोरखपुर में समस्त आवश्यक कार्यवाही हेतु दाखिल किया जा रहा है। उक्त बच्चो के परिजनों का पता लगाकर उसके परिजन को सूचित करते हुए नियमानुसार CWC के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
भूपेंद्र मिश्रा श्रम प्रवर्तन अधिकारी जनपद बलरामपुर, उ0नि0 तेज नारायण गुप्ता हुसैनाबाद चौकी प्रभारी थाना रेहरा,ए0एच0टी0यू0 का0 हरीनाथ यादव ,ए0एच0टी0यू0 का0 सलमान वारसी द्वारा रेस्क्यू किया गया।