प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न
विकास कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी,पात्रों तक पहुंचाए योजनाओं का लाभ -प्रभारी मंत्री
जनपद के प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की बैठक की गई।
सबसे पहले प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद के उद्यमियों के साथ संवाद किया गया। उन्होंने पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा किया। उन्होंने उद्यमियों से कहा की वर्तमान सरकार द्वारा उद्यमियों को सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार से जुड़े। जनपद के इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाने का निर्देश दिया।
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने नगर निकायों में स्वच्छता,अपशिष्ट प्रबंधन,धन खरीद,बीज की उपलब्धता,विद्युत आपूर्ति, गड्ढामुक्ति,नई सड़कों का नवीनीकरण,सड़कों का विशेष मरम्मत,आयुष्मान भारत,दवा की उपलब्धता,चिकित्सकों की उपलब्धता,स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की स्थिति,निराश्रित गोवंश का संरक्षण,निर्माणाधीन गौआश्रय स्थल की स्थिति,पीएम आवास योजना ग्रामीण,पीएम ग्राम सड़क योजना,अमृत सरोवर,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम स्वानिधि योजना,स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाश,स्कूल चलो अभियान,ऑपरेशन कायाकल्प,राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास,जल जीवन मिशन,सामाजिक पेंशन के तहत दिब्यांग जन पेंशन,वृद्धा पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन,सामूहिक विवाह योजना,सार्वजनिक वितरण प्राणाली,कन्या सुमंगला योजना, आईजीआरएस,राजस्व वसूली,अकांक्षात्मक सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा किया।
प्रभारी मंत्री ने आयुष्मान भारत का लाभ पात्रों को दिलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की जनपद में चिकित्सकों की कमी को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक से एनएचएम से मध्यम से दूर करे।
शतप्रतिशत गोवंश का इयर टैगिंग किए जाने,मोटे अनाज की खेती को कृषकों को प्रेरित किए जाने,निर्माण कार्यों में प्रगति लाते हुए शतप्रतिशत बजट का उपयोग किए जाने,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा महिलाओ का समूह बनाए जाने एवं अच्छा कार्य करने वाले समूहों को और प्रेरित किए जाने,पर्यटन विकास के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर शासन में भेजे जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की विकास कार्यों में तेजी लाए,सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाए।
इस अवसर पर विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,डीएम डॉ महेंद्र कुमार,एसपी केशव कुमार,विधायक गैसडी एसपी यादव, सीडीओ संजीव कुमार मौर्य,जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार,एडीएम न्यायिक डॉ ज्योति गौतम,अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।