प्रभारी मंत्री ने छात्रों को वितरित किया स्मार्ट फोन व लैपटॉप

प्रभारी मंत्री ने छात्रों को वितरित किया स्मार्ट फोन व लैपटॉप

 

एम०एल०के० पीजी कॉलेज में प्रभारी मंत्री ने दिया मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों एवं छात्रों को स्मार्टफोन/लैपटॉप

प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर,सरकार उपलब्ध करा रही है रोजगार के अवसर- प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने किया ग्राम चूल्हेभारी में जल जीवन मिशन के तहत पाइप पेयजल परियोजना का निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

दिनांक – 07 फरवरी 2023

जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल द्वारा एम०एल०के० पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 06 लाभार्थियों लैपटॉप एवं युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण‌ योजना के तहत 233 छात्रों को टैबलेट तथा 207 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की टेक्नोलॉजी के समय में छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त किए जाने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की आज से समय में अगर टेक्नोलॉजी से युवा नही जुड़ेंगे तो पीछे रह जायेंगे,युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त किए जाने के लिए स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए हरेक सुविधा एवं मौके उपलब्ध करा रही हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जो की लखनऊ में आयोजित हो रही है,उसमे देश विदेश के निवेशकों ने 23 लाख करोड़ का प्रस्ताव मिला हैं। प्रदेश में बड़े निवेश से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे,युवाओं को रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा,युवाओं को उसकी प्रतिभा के अनुसार अवसर मिलेगा।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद किया गया।

प्रभारी मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत चूलेभारी में जल जीवन मिशन के तहत पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री जी ने निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक एवं घरों में नल कनेक्शन का जायजा लिया। कार्यदाई संस्था को कार्य में तेजी लाते हुए पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को शीघ्र दिए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत कंदभारी में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अमृत सरोवर की सराहना की तथा वृक्षारोपण किया। इस दौरान वहां पर स्वयं सहायता समूह से वार्ता की एवं उनके उत्पादों को देखा। स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की ब्रांडिंग किए जाने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया एवं मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर पल्टूराम, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, अपर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *