अवशेष समस्त दुकानें ई-लाटरी के प्रथम चरण में व्यवस्थित हो जायेगी-जिला आबकारी अधिकारी
दिनांक 08 फरवरी, 2023
बलरामपुर-जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी नीति के अनुसार वर्ष 2023-24 हेतु नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस बार लाइसेन्सियों द्वारा उत्साह दिखाते हुये वर्ष 2022-23 में जनपद बलरामपुर में संचालित कुल देशी शराब की 138 में से 131 दुकाने, विदेशी मदिरा 34 में से 33 दुकानें, बीयर की 38 दुकानों में से 38 व 01 माॅडल शाॅप सहित कुल 211 शराब की दुकानों में से 203 (98.2) दुकानों का नवीनीकरण हो चुका है। नवीनीकरण के पश्चात् अवशेष दुकानों का व्यवस्थापन नियमानुसार आॅनलाइन ई-लाॅटरी के माध्यम से कराया जायेगा। अवशेष दुकाने किसी न किसी विवाद के कारण छूट गई है जिसका प्रथम ई-लाटरी के माध्यम से व्यवस्थित होने की पूर्ण संभावना है। आवेदको में छूटी दुकानों को प्रति अति उत्साह दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि अवशेष दुकानों के सम्बन्ध मंे विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, बलरामपुर से ली जा सकती है। अवशेष समस्त दुकाने ई-लाटरी के प्रथम चरण मंे व्यवस्थित हो जायेगी। ई-लाटरी के प्रथम चरण दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक किया जायेगा।