जनता को बड़ी राहत,सरकार ने थोक ग्राहकों के लिए गेहूं के दाम घटाए,

जनता को बड़ी राहत,सरकार ने थोक ग्राहकों के लिए गेहूं के दाम घटाए,

दो जून की रोटी कमाने वालों को सरकार ने बड़ी राहत दी है,

केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत गेहूं की नीलामी की कीमतों में कटौती की है।बाजार में Food Corporation of India (एफसीआई) के स्टॉक को निकालने के बावजूद गेहूं के दाम ऊंचे बने हुए हैं। ऐसे मे केंद्र सरकार ने भारत भर में ई-नीलामी के जरिये थोक ग्राहकों को गेहूं की नीलामी 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर करने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने ढुलाई शुल्क को भी हटा दिया है।
इसके साथ ही सरकार ने Nafed , एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के लिए एफसीआई के गेहूं का दाम 23.50 रुपये से घटाकर 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है। इन संस्थानों को गेहूं को आटे में बदलकर 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के अधिकतम खुदरा मूल्य पर बेचने को कहा गया था। अब उन्हें यह आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *