मुजफ्फरनगर में ग्राम प्रधान के मकान पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जा कर मकान बना रहा था प्रधान।
जानकारी के मुताबिक थाना चरथावल क्षेत्र के गांव निर्धना में ग्राम प्रधान आलम द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जा रहा था,
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान के निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर दिया,
जैसे ही प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरु की, मौके पर हंगामा खडा हो गया। ग्राम प्रधान के परिवार की महिलाएं बुलडोजर के आगे अड गईं,
काफी देर तक हुए हंगामे के बाद भी प्रशासनिक टीम टस से मस नहीं हुई और भारी फोर्स की मौजूदगी में ग्राम प्रधान के बन रहे मकान को आखिरकार बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया,
इस दौरान राजस्व अधिकारी हरेंद्र पाल ने बताया कि ग्राम प्रधान निर्धना आलम सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध मकान बना रहा था शासन के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान का ध्वस्तीकरण किया गया है।