महिला रिपोर्टिंग चौकी उतरौला पुलिस द्वारा पारिवारिक विवाद का किया गया निस्तारण
आज दिनांक 14.02.2023 को आवेदिका नसरीन पुत्री गुलजार पत्नी आमिर निवासी सुरहिया इटई रामपुर थाना गडांस बुजुर्ग बलरामपुर के द्वारा महिला रिपोर्टिंग चौकी में एक प्रार्थना पत्र लेकर आई। जिसमें पति आमिर पुत्र हनीफ व ससुराल के अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदिका को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व आवेदिका को गर्भावस्था में पिछले 4 महीनों से उसके घर भगा देने के संबंध में विवाद था। चौकी प्रभारी श्रीमती अनुपम त्यागी द्वारा दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा दोनों को समझाया गया। जिसके उपरांत दोनों पक्ष राजी खुशी से एक साथ रहने को तैयार हुए और चौकी प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चौकी से रवाना हुए।