किसानों को अच्छी उपज मिलने के लिए हो रही बसंत कालीन गन्ने की बुवाई

किसानों को अच्छी उपज मिलने के लिए हो रही बसंत कालीन गन्ने की बुवाई

 

रेहरा बाजार

सहायक महा प्रबधक गन्ना सुरेंद्र बहादुर सिंह (स्वामी जी) मनकापुर चीनी मिल यूनिट गोण्डा द्वारा क्षेत्रों में बसंत कालीन गन्ने की बुवाई पर विशेष ध्यान है जिससे किसानों को कम लागत में अच्छी उपज मिल सके। महा प्रबंधक गन्ना के द्वारा बताया गया कि कौन-कौन से गन्ने की बुवाई करने से ज्यादा उपज मिल सकती है। रोग लगने वाले गन्ने को बुवाई न करने के लिए सलाह दिया। इसी क्रम में विकास खण्ड रेहरा बाजार अंतर्गत ग्राम सभा बूधीपुर में किसान अकबर अली पुत्र मुमताज अली एवं अहमद रजा पुत्र अकबर अली के लगभग एक हेक्टेयर खेत में बसंत कालीन गन्ना सहायक गन्ना अधिकारी अमित कुमार वर्मा सर्किल बूधीपुर जोन सरायखास एवं सुपरवाइजर सोनू कुमार की मौजूदगी में गन्ना 15023 प्रजाति की बुवाई करवाया गया। सहायक गन्ना अधिकारी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि 15023 प्रजाति की बुवाई को लेकर किसान बहुत उत्सुक हैं। इस मौके पर चिन्नन,अरमान अली,मोहम्मद शमीम, अशोक कुमार आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *