जिला चिकित्सालय में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन’
दिनांक 16 फरवरी, 2023
बलरामपुर-उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के एक्शन प्लान एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह दिशा-निर्देश के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर विमल प्रकाश आर्य की अध्यक्षता जिला चिकित्सालय पुरुष बलरामपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव द्वारा कानून के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी और धूम्रपान एवं मद्यनिषेद्य के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बचाव, पाॅक्सो अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। डाॅ0 अरुण कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलरामपुर, अन्य चिकित्सक एवं एएनएम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य व सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया और उन्हें जानकारी दी गई तथा शासन के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, बलरामपुर कर्मचारीगणों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
इससे पूर्व संयुक्त जिला अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारतीय दंड संहिता, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019, घेरलू हिंसा, पाॅक्सो अधिनियम आदि की जानकारी दी गयी। डा0 सुशील कुमार सीएमओ, डाॅ0 प्रवीण कुमार, सीएमएस, जिला चिकित्सालय, डा0 एके0 श्रीवास्तव, सीएमएस जिला मेमोरियल अस्पताल, डाॅ0 रुचि पाण्डेय संयुक्त चिकित्सालय, डा0 सुनील कुमार नेत्र सर्जन, डाॅ0 नितिन बाल रोग विशेषज्ञ, डा0 आॅसिफ आर्थोपिड्रिक सर्जन, डा0 आर0के0 मिश्रा कोआर्डिनेटर अवेयरनेस आॅफ टोबेको चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के विषय में तथा तम्बाकू के प्रयोग से होने वाली हानियों के बारें विस्तार से जानकारी दी गयी।
विकास भवन सभागार में एनीमल क्रीयूटी एण्ड प्रोटेक्शन आॅफ एनीमल के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समदर्शी सरोज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा0 धर्मेन्द्र मिश्रा, डा0 शेष कुमार वर्मा, डा0 राकेश द्विवेदी, डा0 राजेश सिंह, डा0 सुमित श्रीवास्तव, डा0 अमित कुमार, डा0 आरिफ, डा0 अवनीश कुमार, डा0 अजय शर्मा, डा0 अरविन्द शर्मा व जिला कृषि अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनके द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम, गौ वध निवारण अधिनियम आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। तहसीलदार रामाश्रय के किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित न रहने पर सचिव द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी।