केदारनाथ-25 अप्रैल को खुलेगा केदारनाथ मंदिर का कपाट

केदारनाथ-25 अप्रैल को खुलेगा केदारनाथ मंदिर का कपाट

भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का आज ऐलान हो गया। वेदपाठी और आचार्य गणों की मौजूदगी में केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की गई। धाम के कपाट 25 अप्रैल (मंगलवार) को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर मेष लग्न में खोले जाएंगे। जिसके बाद श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।मंदिर के पुजारी शिव शंकर ने बताया कि 20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी और 21 अप्रैल को बाबा की पंचमुखी मूर्ति डोली में श्री ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। इस दिन पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी विश्राम करेगी। 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी। 23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी। 24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी और 25 अप्रैल मंगलवार प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *