सही तरीके से कपड़ा न काटने पर दर्जी ने कारीगर के पेट में घोंप दी कैंची, युवक की हालत गंभीर
मेरठ के किठौर इलाके में दुकान पर काम करने के दौरान दर्जी ने कारीगर पर हमला कर दिया. घायल कारीगर काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेरठ : जिले के किठौर थाना क्षेत्र में एक टेलर ने अपने यहां काम करने वाले कारीगर के पेट में कैंची घोंपकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.कारीगर का कसूर केवल इतना था कि उसने शर्ट का कपड़ा काटने में थाेड़ी गलती कर दी थी. दर्जी के मुताबिक कटिंग न हाेने पर वह गुस्सा गया. इसके बाद कैंची उठाकर हमला कर दिया. गंभीर हालत में कारीगर काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद से दर्जी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सीओ किठौर रुपाली राय ने बताया कि किठौर कस्बे के रहने वाले आस मोहम्मद (40) उर्फ आशु की मेरठ गढ़ रोड पर मेन बाजार में होली चौक पर कपड़े सिलने की दुकान है. आशु की दुकान पर कस्बे के मोहल्ला उपादियान रहने वाला आसिफ (28) भी बतौर कारीगर कार्यरत है. आशु ने आसिफ को एक शर्ट का कपड़ा कटिंग करने के लिए दिया. शुक्रवार की रात आसिफ शर्ट तैयार करने के लिए कपड़े की कटिंग कर रहा था। उसकी कटिंग आशु काे पसंद नहीं आई. इस पर वह विराेध करने लगा।
आशु और आसिफ में कहासुनी हाेने लगी. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। शाेर सुनकर आसपास के लाेग भी पहुंच गए। स्थानीय दुकानदाराें ने बीच-बचाव कराने की कोशिश भी की। इस बीच आशु ने कैंची से आसिफ के पेट में चाकू से हमला कर दिया। इससे आसिफ लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। हमले के बाद आराेपी फरार हाे गया. परिजनों ने इस मामले में टेलर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. सीओ ने बताया कि टेलर अभी तक पुलिस को नहीं मिला है।उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।