*ब्रेकिंग न्यूज़*
खाली पड़ी चौकियों को जल्द मिलेंगे इंचार्ज व बदले जा सकते है प्रभारी
सहारनपुर- विभाग सूत्रों द्वारा मिली जानकारी नुसार कप्तान साहब द्वारा जल्द कुछ खाली पढ़ी चौकियों पर नये इंचार्ज की तैनाती का खाका तैयार कर लिया गया है,वही लम्बे समय से जमे इंचार्ज को भी हटाया जा सकता हैं, कुछ थाना प्रभारीयो में भी फेरबदल किया जा सकता है,कुछ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां व घटनाओं का खुलासा ना होने से नाराज है,कप्तान साहब, वही थानों में सादी वर्दी खत्म करने के बाद भी लगातार हमराह व ड्राइवर कर रहे हैं ठेकेदारी,गुप् चुप सादी वर्दी में फिर घूम रहे है थानो में पुलिस कर्मी।