चन्दौली के नए जिलाधिकारी होंगे निखिल टीकाराम फुंडे
चंदौली-जिले के नए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की जिलाधिकारी के पद पर पहली पोस्टिंग है। जिलाधिकारी के रूप में तैनाती को लेकर वह काफी उत्साहित हैं और जिले में शासन की मंशा व प्राथमिकताओं के आधार पर काम करने के साथ सात जिले की भौगोलिक स्थिति को समझकर जरूरत के हिसाब से अपनी प्राथमिकताओं को बनाकर काम करेंगे। नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि वह जल्द ही जिले में ज्वाइन करने के लिए आएंगे और जनपद की भौगोलिक स्थिति को देखने व समझने के बाद सरकार के मंशा के अनुरूप जनपद का विकास करना चाहेंगे।चंदौली जिले में नए जिलाधिकारी के रूप में निखिल टीकाराम फुंडे की तैनाती हुयी है। बातचीत के दौरान बताया कि पहले तो जनपद में आने के बाद जिले में चल रही सरकारी योजनाओं को जानने समझने की कोशिश करेंगे और हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की भरपूर कोशिश करेंगे। साथ में कहा कि जिले के विकास में सबसे अहम भूमिका निभाने के साथ साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने की कोशिश करेंगे. साथ ही जनपद की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करना तथा जिले की आवश्यकता के अनुसार जिले का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी। बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देने की भी कोशिश उनके द्वारा की जाएगी।उन्होंने जनपद के लोगों को जनपद में आने से पूर्व बधाई देते हुए कहा कि जनपद के लोगों का सहयोग से ही जिले का सर्वांगीण विकास हो सकता है। इसलिए जनपद के लोगों से भरपूर सहयोग की अपेक्षा करेंगे।