जिला कारागार से पैरोल पर रिहा हुए 20 बंदी फरार
समय सीमा खत्म होने के बाद भी नहीं हुए वापसी – शासन स्तर पर वापसी की प्रक्रिया शुरू – पुलिस के आला अधिकारी बेखबर
सहारनपुर -उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2020 से 2021 तक पैरोल पर छोड़े गए कैदियों में से 530 कैदी फरार चल रहे है – विशेष परिस्थितियों में पेरोल पर छोड़े गये कैदियों में 20 कैदी सहारनपुर जेल से रिहा होने के बाद से फरार है जिनमे से 2 महिला कैदी भी है – उत्तर प्रदेश सरकार के संज्ञान में मामला आने के बाद सरकार की और से प्रदेश के सभी पुलिस प्रमुखों को फरार कैदियों को गिरफ्तार कर वापिस जेल भेजेंगे के निर्देश जारी किये गये है – लेकिन सहारनपुर के आला अधिकारी ऐसे किसी भी बात से अनभिज्ञ नजर आ रहे हैं -जनपद की महत्वपूर्ण बात यह है की पैरोल से वापस न लौटने वाले कैदियों में कोतवाली देहात – नकुड़ – फतेहपुर – कुतुबशेर – मंडी – सदर बाजार – गंगोह – बड़गांव जनकपुरी सहित जीआरपी थानों से संबंधित है – सरकार की नीति के अनुसार सहारनपुर से वर्ष 2020 व वर्ष 2021 में 103 कैदी पैरोल पर छोड़े गए थे। अब पैरोल पर छोड़े गए कैदियों में वापिस ना लौटने वाले कैदियों का क्या स्टेटस है परन्तु पैरोल पर छुटे कैदियों का फरार होना पुलिस के लिए सर दर्द बनना लाजिम है।
रिपोर्ट – आलोक तनेजा / नवाजिश खान