डीएम ने किया परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण,कंपोजिट विद्यालय महेशभारी में पठन-पाठन में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किए जाने का दिया निर्देश

डीएम ने किया परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण,कंपोजिट विद्यालय महेशभारी में पठन-पाठन में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किए जाने का दिया निर्देश

दिनांक – 24 फरवरी 2023

डीएम डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा विकासखंड बलरामपुर में कम्पोजिट विद्यालय महेशभारी, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर प्रथम का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों से सवाल पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता को जाना।

कमपोजिट विद्यालय महेशभारी में काफी कमियां पाई गई, शैक्षिक कक्ष की खिड़कियां एवं दरवाजे टूटे पाए गए, मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता भी सही नहीं पाई गई, कंपोजिट ग्रांट से मिली धनराशि का सही उपयोग नहीं पाया गया। डीएम ने लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक कल्पना वर्मा को निलंबित किए जाने का निर्देश दिया।

प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर द्वितीय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई पाई गई, बच्चों ने डीएम द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब दिया, जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर द्वितीय के निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गई,शौचालय संचालित नहीं पाया गया तथा हैंडवॉश भी खराब पाया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक कल्पना गुप्ता का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को समस्त कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *