महिला रिपोर्टिंग चौकी पुलिस द्वारा पारिवारिक विवाद का किया गया निस्तारण
आवेदिका थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के द्वारा रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें पति बुद्धू मौर्या थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर के द्वारा एक राय होकर आवेदिका के जेवर छीन लेना, तरह-तरह का इल्जाम लगाकर मारना पीटना व घर से भगा देने के संबंध में विवाद था।आवेदिका कई सालों से मायके में रह रही है। आवेदिका के पास सात वर्ष का एक लड़का है। विवाद चौकी प्रभारी महोदया के संज्ञान में लाया गया।आवेदिका के पति रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई चले गए थे। महोदया द्वारा पति बुद्धू मौर्या को जरिए फोन मुंबई से बुलवाया गया। चौकी प्रभारी *श्रीमती अनुपम त्यागी* द्वारा दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा दोनों को समझाया गया। जिसके उपरांत दोनों पक्ष राजी खुशी से एक साथ रहने को तैयार हुए और चौकी प्रभारी महोदया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चौकी से रवाना हुए।