09 मार्च को स्थानीय न्यायिक अवकाश घोषित-जनपद न्यायाधीश
दिनांक 02 मार्च, 2023
बलरामपुर- जनपद न्याायाधीश लल्लू सिंह ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन, बलरामपुर द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन के आलोक में अधिवक्ता एवं वादकारियों के हित को दृष्टिगत रखते हुये जनपद न्यायालय, बलरामपुर मंे प्रशासनिक आदेश से पूर्व में दिनांक 27 नवम्बर, 2023 को घोषित अवकाश के स्थान पर दिनांक 09 मार्च, 2023 को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 27 नवम्बर, 2023 को सभी न्यायालय/कार्यालय समस्त शासकीय/न्यायिक प्रयोजन हेतु खुले रहेंगें। स्थानीय अवकाश की तिथि परिवर्तन के सम्बन्ध में सूचना मा0 न्यायालय, इलाहाबाद व न्यायालय लखनऊ पीठ को भेज दी गयी है।
————————
*निष्प्रयोज्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों, उपस्करों एवं अन्य सामग्रियों की खुली नीलामी 18 मार्च को न्यायालय सभागार में की जायेगी।*
दिनांक 02 मार्च, 2023
बलरामपुर। अध्यक्ष, नीलामी समिति/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ने बताया कि जनपद बलरामपुर में निष्प्रयोज्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों, उपस्करों एवं अन्य सामग्रियों की खुली नीलामी दिनांक 18 मार्च, 2023 को सायं 04ः30 बजे जनपद न्यायालय, बलरामपुर में नीलामी समिति के समक्ष सभागार में की जायेगी। नीलामी में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपना आवेदन दिनांक 17 मार्च, 2023 तक सायं 04 बजे तक केन्द्रीय नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय, बलरामपुर में जमा कर सकते है।
—————————-
*जिला पंचायत कम्युनिटी सेन्टर में 06 मार्च को जिला पंचायत के विकास कार्यक्रमों पर की जायेगी चर्चा*
बलरामपुर। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत ने बताया कि जिला पंचायत बलरामपुर की बैठक मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत, बलरामपुर की अध्यक्षता में 04 मार्च, 2023 को अपराह्न 12ः30 बजे जिला पंचायत के कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित की गयी थी, परन्तु अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुये पुनः 06 मार्च, 2023 को अपराह्न 12ः30 बजे जिला पंचायत के कम्युनिटी सेन्टर सभागार में आहूत किया गया है। समस्त जिला पंचायत सदस्यगण/पदेन सदस्यगण बैठक में प्रतिभाग करेंगें जो विकास कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगें।