मुजफ्फरनगर- क्यों छह घंटे न्यायिक हिरासत में रहे 17 पुलिसकर्मी,देखिये रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड़ छह घंटे न्यायिक हिरासत में रहे 17 पुलिसकर्मी, अगली सुनवाई के लिए नई तारीख तय
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा कांड़ में छेड़छाड़, सामूहिक दुष्कर्म और लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं के मुकदमे में आरोपी 17 पुलिसकर्मी अदालत में हाजिर हुए। अभियुक्तों ने गैर जमानती वारंट रिकॉल कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।छह घंटे आरोपी न्यायिक हिरासत में रहे।
वहीं अदालत ने सभी को एक-एक लाख रुपये के मुचलकों पर गैर जमानती वारंट निरस्त किए। आरोपियों को सत्र परीक्षण के दौरान नियत तिथियों पर अदालत में हाजिर रहने की हिदायत दी गई।
अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह की अदालत में सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी और सीबीआई बनाम विक्रम सिंह तोमर के मुकदमे की सुनवाई हुई। अदालत की सख्ती के बाद मुकदमे में 17 अभियुक्त कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने आरोपियों को सख्त हिदायत देते हुए वारंट रिकॉल कर दिए।
अदालत ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में मुकदमे के विचारण की तिथि पर विलंब किया गया तो अभियोजन पक्ष न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर जमानत निरस्त कराने के स्वतंत्र होगा। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परविंद्र सिंह ने बताया कि अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी। प्रकरण के 17 आरोपी शुक्रवार को पेश हुए, जबकि बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी राधा मोहन द्धिवेदी ने पेश होकर अपने वारंट रिकॉल करा लिए थे। 18 अभियुक्त पेश हो गए। अदालत ने सीबीआई से पांच अभियुक्तों के विषय में रिपोर्ट मांगी है।
यह अभियुक्त हुए अदालत में हाजिर
एडीजीसी फौजदारी परविंद्र सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त हो चुके अभियुक्त पुलिसकर्मी वीरेंद्र प्रताप, देवेंद्र कुमार, सतीश चंद शर्मा, मिलाप सिंह, नरेश कुमार त्यागी, कृपाल सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रबल प्रकाश अदालत में पेश हुए। इनके अलावा वर्तमान में सेवारत बरेली के प्रेमनगर थाने में एसआई संजीव कुमार भारद्वाज, सिखेड़ा थाने के उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, कासगंज पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल तमकीम अहमद, पुलिस लाइन अलीगढ़ से हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार, पुलिस लाइन बदायूं से हेड कांस्टेबल कुशलपाल सिंह, पुलिस लाइन एटा से चालक विजय कुमार, शामली के झिंझाना थान से हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह, इटावा पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल कंवरपाल सिंह अदालत में हाजिर हुए।