विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के दौरान आयोजित किया गया महिला जागरूकता कार्यक्रम
दिनांक – 10 मार्च 2023
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के एक्शन प्लान एवं लल्लू सिंह माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश बलरामपुर के दिशा-निर्देशों के क्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम विगल प्रकाश आर्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार बलरामपुर में समय 11:00 बजे आयोजित किया गया, जिसमें सचिव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के दौरान आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को कानून के विषय में जागरूक करते हुये भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉस्को), महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन शोषण (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम, पूर्वगर्भाधान और प्रसवपूर्व निदान तकनीक, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि के प्रावधानों से कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं आदि को विस्तार से अवगत कराया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को गिरफ्तारी से पूर्व गिरफ्तारी के समय एवं गिरफ्तारी के बाद उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला मेमोरियल अस्पताल (पुरूष) बलरामपुर, सुश्री रागिनी मिश्रा जिला महिला कल्याण अधिकारी, बलरामपुर, आंगवाडी कार्यकत्रियां, अधिवक्ता श्रीमती सुनीता कश्यप व पराविधिक स्वयंसेवकों (पी.एल.वी.) के साथ अन्य तमाम प्रतिभागी महिलायें उपस्थित रहीं। रामाश्रय तहसीलदार सदर उक्त कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप अधिवक्ता, अधिवक्ता श्रीमती सुनीता कश्यप द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकार, कार्यस्थल पर उत्पीडन के खिलाफ अधिकार घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार, कन्या भूर्ण हत्या मुफ्त कानूनी मदद, सम्पत्ति का अधिकार आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में लोगों को स्वास्थ्य व सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया और उन्हें जानकारी दी गई। इस अतिरिक्त जिला कारागार बलरामपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के दौरान आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को कानून के विषय में जागरूक करते हुये जिला कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में अधीक्षक जिला कारागार, उपकारपाल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।