हर्रैया पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली बालू सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
आज दिनांक 13.03.23 को उ0नि0 सुनील कुमार पाल मय हमराही कां0 रविन्द्र वर्मा मय कां0 सतीशचन्द्र के के देखभाल क्षेत्र जांच प्रार्थना पत्र पेंडिग विवेचना मे थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दर बोझी मे मौजूद थे की मुखबीर खास की सूचना पर हेगहा नाला के पास से एक अदद ट्रैक्टर मय बालू लदी हुई ट्राली मय एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर मु0अ0सं0 44/23 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खान एव खनिज अधि0 व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1- प्रश्नजीत पुत्र मिश्रीलाल नि0 ग्राम मटेयरिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर
1-अदद ट्रैक्टर सोनालिका DI 745 III RX नीला रंग, रजिस्ट्रेशन नं0 UP47X7680 चेचिस नं0 CYBDS893581S3 इंजन नं0 3105ELU93K888870F20 व ट्राली दो पहिया जिस पर बालू भरी है ।
1-उ0नि0 श्री सुनील कुमार पाल
2-कां0 रविन्द्र वर्मा
3-कां0 सतीश चन्द्र