1 अप्रैल से गेहूं खरीद होगी प्रारंभ, किसान भाई पोर्टल पर गेहूं विक्रय हेतु कराएं रजिस्ट्रेशन

1 अप्रैल से गेहूं खरीद होगी प्रारंभ, किसान भाई पोर्टल पर गेहूं विक्रय हेतु कराएं रजिस्ट्रेशन

दिनांक 17 मार्च 2023

डिप्टी आरएमओ नरेंद्र कुमार तिवारीसमस्त किसान भाईयों को एतद्वारा सूचित किया जाता है कि राजकीय गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं विक्रय हेतु इच्छुक किसान अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप किसान मित्र, कामन सर्विस सेन्टर, व खाद्य तथा रसद विभाग की वेवसाइट fcs.up.gov.in पर करा लें। रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर अपने साथ अवश्य ले जायें। किसान भाइयों को यह भी अवगत कराया जाना है कि बैंक एकाउण्ट में वहीं मोबाइल नम्बर फीड होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक तथा एन०पी०सी०आई० से मैण्ड हो ताकि पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से धनराशि भेजने में कोई समस्या न हो। गेहूं खरीद सत्र का प्रारम्भ 01 अप्रैल 2023 हो रहा है। जनपद में गेहूं खरीद 04 क्रय एजेंसियों के 49 क्रय केन्द्रों के माध्यम से की जायेगी। जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा खाद्य विभाग के 13 क्रय केन्द्र, यू०पी०एस०एस० के 16 गेहूं क्रय केन्द्र, पी०सी०एफ० के 19 गेहूं क्रय केन्द्र व भा०खा0नि0 के 01 गेहूं क्रय केन्द्रों को गेहूं खरीद हेतु नामित किया गया है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रू0 प्रति कुं0 है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *