नवरात्रि और ईद त्यौहार के मद्देनजर उतरौला कोतवाली में की गई पीस कमेटी की बैठक
बलरामपुर जनपद अन्तर्गत कोतवाली उतरौला में नवरात्रि एवं ईद त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने किया। उतरौला कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा मीटिंग की रौनक बढ़ाई गई। त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान ना होने पाए के मद्देनजर दोनों समुदायों के लोगों से जानकारी प्राप्त की गई ।दोनों समुदायों के लोगों ने अपनी अपनी बात त्योहारों के सकुशल संपन्न होने के लिए बात रखी। कोतवाल संजय दुबे ने कहा कि सभी त्यौहार समान है और सहयोग से एक होकर सभी को एक दूसरे के त्यौहार का सम्मान करना चाहिए और त्योहारों की कुशलता पूर्वक संपन्नता हमारे मानवता की पहचान है ।धर्म हमें सद मार्ग पर चलने को बताता है व्यवधान डालने को नहीं । प्रायः देखा जाता है कि त्यौहार में लोग सड़क जाम कर देते हैं जिससे आमजन को कठिनाई होती है इसलिए धर्म की महत्ता प्रभावहीन हो जाती है ।अतः हम सभी धर्म के लोगों को चाहिए कि हम धर्म का उत्सव मनाते समय मार्ग अवरुद्ध न करें ।एक किनारे खड़े होकर के बात करें या एक किनारा पकड़ करके हम अपने गंतव्य तक जाएं ।कोतवाल दुबे ने बताया कि शासन प्रशासन का एकमात्र लक्ष्य है कुशल से रहो और रहने दो सभी त्यौहार प्रेम पूर्वक सहयोग से मनाया जाना चाहिए यदि इसमें कुछ ऐसे असामाजिक तत्व विघ्न डालते हैं तो उनसे निपटने के लिए कानून सक्षम है।