बलरामपुर-पेयजल सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित समाधान/निराकरण कराये जाने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित
बलरामपुर- जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में पेयजल सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित समाधान/निराकरण कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर उमेश पाण्डेय मोबाइल नम्बर-9554684003 प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक, अलखराम मौर्य 9450948041 दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक व अरविन्द सोनकर 9236751026 रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
उन्होंने कर्मचारियों को निर्धारित समयवधि में कन्ट्रोल रूम में उपस्थित होकर जनपद में पेयजल सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए है, ताकि शिकायतों का त्वरित निस्तारण/समाधान कराया जा सके।