बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दिनांक – 20 मार्च 2023
संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं महिला जिला चिकित्सालय, बलरामपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जन्म लेने वाली 22 बालिकाओं को बेबी किट, कपड़े और मिठाई विधायक तुलसीपुर द्वारा वितरित किया गया। विधायक जी ने उपस्थित जन सामान्य / महिलाओं को सम्बोधित किया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त करने के लिए सरकारी योजनाओं का संचालन एवं लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बेटियों को सशक्त किये जाने के क्रम में आज संयुक्त जिला चिकित्सालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं डा० ए०के० सिंघल द्वारा भी उपस्थित लोगो को बताया गया कि बेटियों को बोझ न समझे, उनको जन्म लेने का पूरा अधिकार है। यदि कोई भी व्यक्ति भ्रूण हत्या कराता है तो यह कानूनन अपराध है और उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सतीश चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में सभी को जागरूक किया गया तथा बताया गया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित योजना है। इसके अन्तर्गत बेटियों / उनके परिजनों को जागरूक किये जाने का अभियान जनपद में निरन्तर चलाया जा रहा है तथा जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर में भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में जन्म लेने वाली 03 बालिकाओं को बेबी किट, कपड़े और मिठाई का वितरण किया गया। बेबी किट पाकर एवं जानकारी प्राप्त कर सभी जन-सामान्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक तुलसीपुर, प्रतिनिधि विधायक सदर प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख सदर, बलरामपुर, डा० ए०के० सिंघल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय, संदीप गुप्ता, सी०डी०पी०ओ, रेहरा बाजार, सत्येन्द्र कुमार सी०डी०पी०ओ, उतरौला, प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, बलरामपुर, रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी, दीपिका तिवारी एवं राधिका मिश्रा, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र बलरामपुर कविता पाल प्रभारी वन स्टाप सेन्टर, बलरामपुर, मधू वर्मा, सामाजिक परामर्शदाता, वन स्टाप सेन्टर बलरामपुर, अमित कुमार कनिष्ठ सहायक, बद्री विशाल तिवारी परामर्शदाता सुनील कुमार पासवान सामाजिक कार्यकर्ता, सुनील कुमार वर्मा, आंकड़ा विश्लेषक एवं जन सामान्य के लोग उपस्थित रहे।