उतरौला-टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार कर लोगों को किया गया जागरूक
बलरामपुर जनपद के विकासखंड श्रीदत्तगंज में टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए प्रचार प्रसार किया गया वह टीवी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई टीवी एक संक्रामक रोग है जो एक बैक्टीरिया के कारण होता है। यह पूरी तरह से इलाज योग है टीवी वालों और नाखूनों को छोड़कर शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है जब टीवी फेफड़ों को प्रभावित करता है।, तो इसे पलमोनरी टीबी कहा जाता है जब टीवी शरीर के अन्य हिस्से को प्रभावित करता है। तो इसे एक्सट्रैपलमोनरी टीबी कहा जाता है केवल फेफड़ों की टीवी संक्रामक है।, टीवी हवा के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है जब टीवी वाला व्यक्ति असुरक्षित तरीके से बोलता है। , खांसता है, या छीकता है, तो बैक्टीरिया एक दूसरे के शरीर में फाइल जाते हैं और वह व्यक्ति टी बी का मरीज हो जाता है , मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी गायत्री मौर्य राम नरेश यादव प्रधान नुरुल हुदा प्रधान निजामुद्दीन प्रधान आशीष वर्मा रंजीत यादव आदि मौजूद रहे ।