पुलिस उपाधीक्षक ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पुलिस उपाधीक्षक ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में मासिक समीक्षा बैठक की गयी।
आज दिनांक 24/03/2023 को जनपद बलरामपुर में क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह की अध्यक्षता में एएचटीयू / एसजेपीयू की मासिक समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक सभागार कक्ष जनपद बलरामपुर में संपन्न हुई जिसमें निम्नलिखित अधिकारी/ कर्मचारीगण ने प्रतिभाग किया
1.एडिशनल सीएमओ अनिल कुमार चौधरी।
2. आर के सिंह डिप्टी कमाडेंट एसएसबी 9वीं बटालियन एसएसबी बलरामपुर।
3. जितेंद्र कुमार भारती अभियोजन कार्यालय।
4. संतोष गुप्ता किशोर न्याय बोर्ड सदस्य बलरामपुर।
5. प्रदीप कुमार गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव बाल कल्याण समिति बलरामपुर।
6 सुनील कुमार राय श्रम विभाग बलरामपुर।
7. श्री प्रेम बाबु गिरी, ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान बलरामपुर।
8. ओंकार नाथ चौधरी ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान।
9. श्रवण कुमार नायक वर्ल्ड विशन इंडिया।
10.ओमप्रकाश,पंचशील समाज कल्याण सेवा संस्थान।
11. श्रीमती कविता पाल वन स्टाफ सेंटर बलरामपुर।
12.श्री जोखन यादव जीआरपी तुलसीपुर, बलरामपुर।
13.उ0नि0 राणा प्रताप सिंह आरपीएफ बलरामपुर।
14.का0 सर्वेश राठौर महिला सेल।
15.चाइल्ड लाइन से प्रिंस कुमार यादव,रमेश कुमार सोनकर।
16.समस्त थानों में नियुक्त समस्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी बलरामपुर।
17.प्रभारी नि0 जयदीप दुबे थाना ए एच टी यू बलरामपुर मय समस्त स्टाफ थाना ए एचटीयू आदि अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित रहे, जिसमें महिलाओं, बच्चों विशेषकर पास्को एक्ट, जेजे एक्ट, 363 366 भा0द0वि0 आदि से संबंधित विषयों पर गहन चर्चा की गई तथा बरामदगी हेतु शेष बच्चों पर विशेष चर्चा की गई। बाल अपचारी के पेंडिग प्रकरण पर विशेष जोर दिया गया। महोदय द्वारा प्रभारी एएचटीयू व थानों से आए समस्त बाल कल्याण अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रतिभाग कर रहे संबंधित समस्त विभागों को समन्वय बनाकर बच्चों के हित में काम करने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *