बीमार पशुओं की अब देखरेख को 1962 पर करना होगा कॉल मुफ्त में मिलेगी सेवा
सहारनपुर एव मुजफ्फरनगर जनपद में आज पशुओं की चिकित्सा के लिए शुरू की गई स्कीम में सहारनपुर को मिली 2 एंबुलेंस, तो वही मुजफ्फरनगर को मिली 8 मोबाइल एंबुलेंस, जो बीमार पशुओं की देखरेख के लिए होगी उपयोग, लखनऊ स्तर से होगी इनकी मॉनिटरिंग, सहारनपुर में सांसद प्रदीप चौधरी व एसएसपी डॉ विपीन ताडा, सीडीओ विजय कुमार ने तो वही जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को सभी ब्लॉक के लिए किया रवाना, 108 की तरह 1962 पर करना होगा कॉल, मुफ्त में मिलेगी पशुओं को चिकित्सा, सड़क एक्सीडेंट में घायल होने वाले पशुओं के लिए बेहद कारगर साबित होगी योजना।