राहुल गांधी OBC समाज से माफी मांगें.कांग्रेसी नेता ने दे डाली सलाह

राहुल गांधी OBC समाज से माफी मांगें.कांग्रेसी नेता ने दे डाली सलाह

नागपुर- कांग्रेस एक तरफ देश भर में आज (शनिवार, 25 मार्च) राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ आंदोलन कर रही है.दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी के खिलाफ आंदोलन यह कहते हुए कर रहे हैं कि वे ओबीसी समाज को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगें. तीसरी तरफ महाराष्ट्र के एक कांग्रेसी नेता बीजेपी के साथ सुर मिला रहे हैं. विदर्भ क्षेत्र के नेता आशिष देशमुख ने राहुल गांधी से यह मांग कर डाली है कि वे ओबीसी समाज से माफी मांगें. उन्होंने चेताया है कि अगर राहुल गांधी ऐसा नहीं करते हैं, तो आने वाले चुनावों में इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. राहुल गांधी से यह मांग करने वाले कांग्रेसी नेता आशिष देशमुख ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 मराठी से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से साढ़े तीन हजार किलोमीटर की पदयात्रा की. साढ़े चार महीने वे चले. भारत जोड़ो यात्रा को देश भर में अच्छा रेस्पॉन्स मिला. राहुल गांधी आज लोकप्रियता के उच्चतम शिखर पर हैं. लेकिन इसके बावजूद चार साल पहले उन्होंने एक गलत बयान दे दिया था. इससे ओबीसी समाज की भावनाएं आहत हुईं. इसलिए वे देश के ओबीसी समाज से माफी मांगें
राहुल गांधी पहले भी मांग चुके हैं माफी, OBC समाज से सॉरी कह देना होगा काफी

विदर्भ के कांग्रेसी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ‘चौकीदार चोर’ और ‘राफेल’ पर दिए अपने बयान पर कोर्ट से माफी मांग चुके हैं. यहां सवाल एक व्यक्ति का नहीं है, पूरे ओबीसी समाज का है. अगर राहुल गांधी के बयान से ओबीसी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं तो राहुल गांधी को माफी मांग लेनी चाहिए. यह एक पूरे समाज का सवाल है.

आगे है कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव, माफी नहीं मांगी तो उल्टा पड़ेगा दांव

आशिष देशमुख ने कहा कि आने वाले वक्त में कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं. इसके बाद लोकसभा का भी चुनाव है. ऐसे में ओबीसी समाज बीजेपी की तरफ ना चला जाए, इसलिए राहुल गांधी को माफी मांग लेनी चाहिए. राहुल गांधी की वो मंशा नहीं थी, फिर भी अगर गलतबयानी हुई है और इससे एक समाज की भावनाएं आहत हुई हैं तो माफी मांगने में कोई हर्ज नहीं है।
आशिष देशमुख हमारी पार्टी के नहीं- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले

आशिष देशमुख की इस मांग पर जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका एक वाक्य में जवाब दिया. उन्होंने साफ कह दिया कि आशिष देशमुख उनकी पार्टी में नहीं हैं। यानी आशिष देशमुख कांग्रेस में नहीं हैं।

लो कर लो बात! है।

बता दें कि आशिष देशमुख 2014 के बाद विधानसभा के सदस्य रहे. 2019 के चुनाव में वे देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनाव हार गए थे. जनवरी में उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को पद से हटाने की मुहिम चलाई थी. इस तरह उनमें और नाना पटोले में नहीं बनती है, यह साफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *