निर्माणधीन पानी टंकी के जमीनों में लगे आम, कटहल, यूकेलिप्टिस व साखू के पेड़ों की होगी नीलामी-तहसीलदार
दिनांक 28 मार्च, 2023
बलरामपुर-तहसीलदार उतरौला अवधेश कुमार द्वारा सर्व साधारण को सूचित करते हुये जानकारी दी गयी है कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी टंकी निर्माण हेतु तहसील उतरौला के प्रस्तावित ग्रामों में लगे आम, कटहल, यूकेलिप्टिस व साखू के पेड़ जो पानी की टंकी निर्माण में बाधक है, नीलामी की जायेगी।
मटियरिया करमा आम 13, पिपरा राम चन्दर आम 04, महदेइया सिरसिया आम 06 एवं यूकेलिप्टिस 02 व गिद्धौर साखू 02 पेड़ों की नीलामी 07 अप्रैल, 2023 शुक्रवार को समय दिन में 11 बजे तहसील सभागार उतरौला में किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति नियत स्थान, तिथि व समय पर नीलामी में भाग ले सकते है। नीलामी धनराशि का चैथाई हिस्सा तत्काल जमा करना अनिवार्य है, शेष धनराशि दो दिवस के अन्दर जमा करना होगा।