1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

*वार्डो एवं पंचायतों में चलाया जाए विशेष स्वच्छता अभियान -डीएम*

दिनांक – 29 -03-2023

डीएम डॉ0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी नियंत्रण अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में डीएम ने कहा की संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाए। नालियों की साफ सफाई,फॉगिंग,एंटी लारवा नियमित रूप से किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने हाई रिस्क क्षेत्रो को चिन्हित किए जाने का निर्देश दिया।

जिला स्वास्थ्य समिति में उन्होंने
जेएसवाई भुगतान,परिवार नियोजन, स्वाथ्य केंद्रों के निर्माण कार्यों, हेपेटाइटिस बी का टीका लगाए जाने,आयुष्मान भारत, बॉर्डर ब्लॉक के समस्त उपकेंद्र को प्रसव इकाई बनाए जाने ,आशा भुगतान का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बने जाने में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। इसके लिए पंचायत सहायकों की ट्रेनिंग कराए जाने का निर्देश दिया। शतप्रातिशत जेएसवाई पेमेंट किए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ सुशील कुमार, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल,डीडीओ गिरीश चंद पाठक ,पीडी सीपी श्रीवास्तव समस्त एमओआईसी,डीपीआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *