BalrampurPolice
20 शीशी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर *श्री केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्री उदय राज सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला *श्री संजय कुमार दूबे* के कुशल नेतृत्व में :-
आज दिनांक 06.04.2023 को थाना कोतवाली उतरौला में का0 उपेन्द्र सिंह मय टीम के तलाश वांछित व सक्रिय अपराधी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान ग्राम तेन्दुवा तकिया मोड़ के पास से अभियुक्त राजू सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी फक्कड़ दास चौराहा मोहल्ला गांधीनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के कब्जे से 20 शीशी अवैध देशी शराब नाजायज बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राजू सिंह उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
अभियुक्त का विवरण
- राजू सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी फक्कड़ दास चौराहा मोहल्ला गांधीनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ।
बरामदगी का विवरण - एक झोले में 20 शीशी अवैध देशी शराब ।
बरामदगी/ गिरफ्तार करने वाली टीम - का0 उपेन्द्र सिंह ।
- का0 प्रशान्त शर्मा।