भूपेश पांडेय बने डिप्टी एसपी घर में खुशी का माहौल

भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र ने जिले का नाम किया रोशन, आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के चौबेपुर निवासी भूपेश पांडे ने यूपीपीसीएस में डिप्टी एसपी का रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है भूपेश पांडे ने प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर व कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा भारतीय इंटर कॉलेज उतरौला व स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूर्ण किया है उसके बाद यह दिल्ली यूपी पीसीएस की तैयारी करने के लिए चले गए अपने लगन के कारण इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है इनके पिता दुर्गेश कुमार पांडे जो कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम कठेर शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं वहीं इनके बाबा स्वर्गीय श्याम नारायण पांडे भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला के संस्थापक एवं प्रबंधक भी थे, वही फोन पर वार्ता के दौरान भूपेश पांडे ने बताया कि इसका श्रेय हमारे माता-पिता एवं गुरू को जाता है जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है वहीं अब इनके घर व मित्रों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। भूपेश पांडे के बड़े भाई अमरीश पांडे उतरौला के भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में बाबू के पद पर तैनात हैं उन्होंने बताया कि बचपन से ही भूपेश का लग्न पढ़ने में बहुत तेज था जिसके कारण यह मुकाम हासिल किया है, वही भूपेश पांडे के उतरौला निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।इनके सहपाठी मित्र सुशील तिवारी, अंकित पांडे, नीरज शुक्ला, अमित पाठक विकास मोदनवाल, अमन प्रीत सिंह ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *